कौशाम्बी,
कौशाम्बी में रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर चचेरे भाइयों में जमकर हुई मारपीट,मारपीट का वीडियो वायरल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में जमीन बंटवारे के चलते मंझनपुर तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय मे जमकर मारपीट और हंगामा हुआ। विवाद का कारण चचेरे भाइयो मे चाचा की सेवा के बदले उनकी जमीन अपने नाम कराने को लेकर हुआ बताया जा रहा है, मारपीट की घटना का किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस दोनों पक्ष को पकड़ कर थाने ले आई है। पुलिस ने मामले मे दोनों पक्ष से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
मंझनपुर कोतवाली के खोरा गाव मे दारोगा पुत्र शंकर व कवलेश पुत्र शिव भूखन का परिवार रहता है, दोनों आपस मे चचेरे भाई है,शिव भूखन वृद्ध है। जिसके चलते उनकी सेवा दारोगा पुत्र शंकर किया करता है। शिव भूखन को लेकर दरोगा और उनका परिवार रजिस्ट्री कार्यालय पहुचा। आरोप है, दारोगा कवलेश के पिता की जमीन बहला फुसलाकर लिखाने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस ले आया था। जिसकी भनक लगते ही कवलेश व उसके परिजन रजिस्ट्री आफिस पहुच गए। वृद्ध शिव भूखन को अपने कब्जे मे लेने कि कोशिस मे जमकर दोनों पक्ष के बीच मारपीट होने लगी।
घटना के दौरान खीच-तान मे शिव भूखन गिर कर चोटिल हो गए। इस दौरान मारपीट का वीडियो रजिस्ट्री आफिस के बाहर मौजूद किसी ने मोबाइल से बना कर सोशल मीडिया मे वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर मंझनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष के मारपीट कर रहे लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई है। इंस्पेक्टर संतोष शर्मा ने बताया, दोनों पक्ष से तहरीर लेकर विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। आपस मे विवाद खत्म न करने की हालत मे केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।