कौशाम्बी,
जहरीली टॉफी खाने से दो बहनों की मौत के बाद सीओ परिजन से मिले,एसपी ने की दुकान खुलवाकर जांच,
यूपी के कौशाम्बी जिले में गुरुवार की सुबह बिस्तर पर मिली टाफी खाने से चार मासूम बच्चियों की तबियत खराब हो गई थी,जिसके बाद इलाज के दौरान दो सगी बहनों की मौत हो गई,दो मासूम बच्चियों की मौत के बाद सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनो से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और अन्य जानकारी हासिल की।
वही देर रात एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव वीडी विज्ञान प्रयोगशाला टीम के साथ गांव पहुंचे और दुकान खुलवाकर दुकान में रखी हुई टाफियों की जांच की,देर रात एसपी के गांव पहुंचने और दुकान खुलवाकर टाफियों की जांच कराने के दौरान गांव में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
वही मृतक बच्चियों के पिता ने पड़ोसी पर रंजिशन जहरीली टॉफी खिलाने का आरोप लगाया तो पुलिस ने पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मासूम सगी बहनों साधना और शालिनी की मौत कैसे हुई यह तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा।पुलिस पीड़ित परिजनो की तहरीर के आधार पर मामले की जांच के जुटी हुई है।