कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में खुलेगा पहला अर्बन हेल्थ एवम वेलनेश सेंटर,लोगो को मिलेगा सुलभ इलाज,
यूपी के कौशाम्बी जिले की नगर पालिका परिषद भरवारी में सरकार की पहल पर नगर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सईगंज में पहला अर्बन नगरिय स्वास्थ्य केंद्र खुलेगा,जहां से नगर के लोगों को ईलाज के लिए कही बाहर नहीं जाना पड़ेगा उन्हे अब नगर में ही सारी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी l
नगर पालिका परिषद भरवारी के वॉर्ड नम्बर 4 श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के सईगंज में स्थित पंचायत भवन को अर्बन नगरीय स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए शासन से मंजूरी मिल गई हैl
सितम्बर माह के पहले सप्ताह में नगर के पहले अर्बन नगरीय स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन होने की उम्मीद है जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलना सुरु हो जायेगा, अर्बन केंद्र में एक डॉक्टर, दो सपोर्टिंग स्टाफ, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन, दो स्टॉफ नर्स की नियुक्ति होगी, केंद्र में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक केंद्र संचलित होगा l
अभी तक नगर पालिका भरवारी के अंतर्गत दो पीएचसी केंद्र वो नगर की सीमा के आखिरी छोर पर मौजुद है, एक सीएचसी है वो भी इसी तरह नगर की सीमा के आखिर में है, नगर की कुल आबादी लगभग सवा लाख की है जिसमें दो पीएचसी और एक सीएचसी में लोग ईलाज के लिऐ जाते है, वहा नगर के सिवा ग्रामीण क्षेत्रों से भी मरीजों का आना जाना लगा रहता है, अभि तक एक चमरू पुर स्थित पीएचसी में अक्सर डॉक्टर के न आने के कारण लोग सरकारी अस्पताल जाना ही छोड़ चुके है, यहीं हाल पीएचसी चंदीपुर का भी है, अब नगर में अर्बन हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर के खुलने से लोगों में आस जगी है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी l
नगर के वॉर्ड 4 श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में अर्बन केंद्र खुलने से बगल के वॉर्ड 12 कृष्णा नगर, वॉर्ड 8 लियाकत अली नगर, वॉर्ड 24 शहीद गुलाब सेन नगर, वॉर्ड 17 सरजू दास नगर, वॉर्ड 23 एपीजे अब्दुल कलाम नगर सहित नगर के बगल में स्थित गावों के ग्रामीणों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी l
अर्बन शहरी स्वास्थ्य मिशन के जिला क्वाडिनेटर शिब्ली रज़ा अंसारी ने बताया कि सितम्बर माह के पहले सप्ताह तक मानव संसाधन लखनऊ से पत्र आते ही अर्बन केंद्र को शुरु कर जनता को समर्पित कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना सुरु हो जायेगी l