अनियमितता की शिकायत पर पहुंचे एसडीएम ने जांच के बाद पूर्णिमा हॉस्पिटल को किया सीज

कौशाम्बी,

अनियमितता की शिकायत पर पहुंचे एसडीएम ने जांच के बाद पूर्णिमा हॉस्पिटल को किया सीज,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर स्थित पूर्णिमा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के विरुद्ध प्राप्त शिकायती पत्र पर डीएम सुजीत कुमार द्वारा एसडीएम मंझनपुर, डॉक्टर सनत कुमार झा,डॉक्टर केडी सिंह की त्रिस्तरीय जांच कमेटी गठित की है।कमेटी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितता पाए जाने पर अस्पताल संचालक को 13 बिंदुओं पर अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

एसडीएम आकाश कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र और डीएम के निर्देश पर जांच टीम ने अस्पताल की जांच की है,मौके पर कोई भी कर्मचारी कोई भी अभिलेख नही प्रस्तुत कर सका है,अस्पताल में पाए गए अनियमितताओं के आधार पर जांच टीम के द्वारा इसे सील कर दिया गया है।संचालक को तीन दिन का समय दिया गया है,संचालक इस दौरान अपना पक्ष रखने अभिलेख के साथ प्रस्तुत हो सकता और अपनी बात रख सकता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor