हरदोई,
खेत से मशरूम निकालते समय बच्चों को हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप,बम स्कवायड टीम ने किया डिस्पोज
यूपी के हरदोई जिले के लोनार थाना क्षेत्र के नाउ नगला गांव में एक बाग में बच्चों को हैंड ग्रेनेड मिल गए, जिन्हें लेकर वह अपने घर पहुंचे तो परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस सहित सीओ हरपालपुर ने मामले की जांच पड़ताल की और उतनी खेत की जमीन को कब्जे में लेकर सील कर दिया और उच्च अधिकारियों को सूचना दी,उच्च अधिकारियों की सूचना पर देर रात तक बम स्क्वायड टीम पहुंची और बम को डिस्पोज कर दिया।
लोनार थाना क्षेत्र के नाउ नगला गांव में कुछ बच्चे कमलेश के बाग में मशरूम खोद रहे थे, जहां बच्चों को मिट्टी में दवे हैंड ग्रेनेड मिल गए तो बच्चे उन्हें अपने घर ले गए, जब घर वालों ने देखा तो किसी ने लोनार पुलिस को मामले की जानकारी दी। सीओ हरपालपुर विनोद कुमार द्विवेदी सहित लोनार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है की यह हैंड ग्रेनेड मिट्टी में किसके द्वारा छुपाए गए थे। फिलहाल पूरी घटना से गांव सहित आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
देर रात में नाउ नगला गांव पहुची बम डिस्पोजल की स्पेशल टीम (bdds), लखनऊ से आई थी bdds की टीम, bdds की टीम ने तीनों ग्रेनेड निष्क्रिय कर डिस्पोज्ड कर दिए, रात में 2 बजे तक टीम काम करती रही , इस दौरान एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ हरपालपुर विनोद द्विवेदी, कोतवाल लोनार विनोद यादव, तेजवीर गोला आदि पुलिसकर्मि मौजूद रहे।