ट्रिपल मर्डर मामला:पति पत्नी को नही मिल सकी साथ में कब्र,अलग अलग दफनाए गए शव

कौशाम्बी,

ट्रिपल मर्डर मामला:पति पत्नी को नही मिल सकी साथ में कब्र,अलग अलग दफनाए गए शव,

यूपी के कौशाम्बी जिले में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव में शुक्रवार की रात हुए ट्रिपल मर्डर के बाद शनिवार को शवो के पोस्टमार्टम होकर आने के बाद शिवसरन और बृजकली को एक साथ नही दफनाया जा सका,जिसकी चर्चा गांव में लोगो की जुबान पर रही।

बृजकली के गर्भ में पल रहे मासूम शिशु के शव का भी अलग पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनो को सौंपा था, शिवसरन के परिजन उसके और उसके मासूम बच्चे के शव को लेजाकर अपने पैतृक गांव काकराबाद में गंगा के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया।

वही होरी लाल और उनकी बेटी बृजकली का शव उमरछा गांव के गंगा घाट पर लेजाकर अंतिम संस्कार किया गया।शव यात्रा एवम अंतिम संस्कार में शामिल लोगो का कहना था कि किसी भी हालत में हो पति और पत्नी के शव को एक ही स्थान पर दफनाया जाना चाहिए था,इस संबंध में बृजकली के भाई सुभाष से जानकारी ली गई तो उसने बताया कि हमारी बहन यही पर रहती थी,हम लोगो से उनके जीजा जी के परिजन उनकी बहन के शव को लें ही नही गए तो हम क्या कर सकते थे,इसलिए हम लोगो ने उसके शव का अंतिम संस्कार अपने पिता के साथ ही किया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor