PAC का सिपाही था ट्रिपल मर्डर कांड का मास्टर माइंड,गोली से घायल अनूप ने भी दिया था साथ

कौशाम्बी,

PAC का सिपाही था ट्रिपल मर्डर कांड का मास्टर माइंड,गोली से घायल अनूप ने भी दिया था साथ,

यूपी के कौशाम्बी जिले का एक हफ्ते से बहुचर्चित ट्रिपल मर्डर कांड का एसपी ने खुलासा कर दिया है,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा गठित SOG और पुलिस टीम ने ट्रिपल मर्डर कांड का खुलासा कर दिया और सभी नामजद 8 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया और तीन अन्य की तलास पुलिस कर रही है उसमे से एक अनूप सिंह को भी गोली लगी थी जिसका इलाज प्रयागराज में चल रहा है।

14/15 सितंबर की रात संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गौस गांव के पंडा चौराहा पर जमीन कब्जे को लेकर तीन लोगो की हत्या के लिए एक बड़ी साजिश रची गई थी जिसका मास्टर माइंड PAC में तैनात एक सिपाही ने रची थी,हालांकि वह खुद तो घटना के दिन गांव में नही था लेकिन हत्या और आगजनी के सारे कार्य उसकी देखरेख में ही हुए थे।पुलिस ने आरोपी PAC के सिपाही सुरेश सिंह को भी अरेस्ट कर लिया है।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक होरी लाल और उसकी बेटी बृजकली और दामाद शिवसरन यादव डेयरी के सामने झोपड़ी बनाकर रह रह देते, शिवसरन सहज जनसेवा केंद्र चलाता था,और बैंकिंग भी करता था,जिससे उसके पास रूपयो का टर्न ओवर लगातार होता रहता था, शिवसरन ने इसलिए वही पर एक जमीन खरीद ली थी,लेकिन वह जमीन पहले से ही विवादित थी,जिसे खरीदने के लिए उसने एग्रीमेंट  ही करा लिया था।लेकिन वहा के लोगो ने इस परिवार को वहा रहने पर आपत्ति जताई तो अक्सर विवाद होता था।

विवाद के चलते इस गांव के रहने वाले लोगो में इस परिवार के प्रति नकारात्मक सोच घर बनाने लगी और सभी दुश्मन एक हो गए और PAC के सिपाही सुरेश सिंह के नेतृत्व में इस घटना को अंजाम दिया गया।वही होरी लाल को गोली मरते समय धोखे से एक गोली आरोपी अनूप सिंह को भी लग गई थी,जिसे सभी लोग लेकर अस्पताल भाग गए थे और उसे भरी कराकर इलाज करा रहे थे।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनके द्वारा गठित टीम ने मामले की कड़ी को जोड़ते हुए घटना का सफल अनावरण कर दिया है,सभी आठ नामजद आरोपियों को अरेस्ट कर लिए गया है,और तीन अन्य के नाम भी प्रकाश में आए है,उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम बना दे गई है जल्द ही उनको भी अरेस्ट कर लिया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor