जिला पंचायत अध्यक्ष के नाम से लाभार्थियों से अवैध वसूली करने वाले अज्ञात युवक पर मामला दर्ज

कौशाम्बी,

जिला पंचायत अध्यक्ष के नाम से लाभार्थियों से अवैध वसूली करने वाले अज्ञात युवक पर मामला दर्ज,

यूपी के कौशाम्बी जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने राजनैतिक षडयन्त्र कर उनके नाम से फर्जी फोन कर अवैध धन उगाही एवं अन्य असमाजिक गतिविधियों में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात युवक पर मोबाइल नंबर पर मामला दर्ज किया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उनके और उनके पति पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेन्द्र सोनकर के विरुद्ध राजनैतिक विरोधयो द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत मो0ना0 09112558565 द्वारा विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियो को काल करके धन की मांग की जा रही है तथा मेरी राजनितिक छवि को धूमिल करने तथा पद एवं प्रतिष्ठा को बदनाम करने के लिए फर्जी काल रिकार्डिंग की साजिश हो रही है ।

उन्होंने बताया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से मुझे अवगत कराया गया है कि एक गैंग बनाकर कतिपय अराजक तत्व जिला पंचायत की विभिन्न योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए अवैधानिक रूप से धन का मांग कर रहे है, जिससे सरकार तथा उनकी और उनके पति की छवि धूमिल हो रही है।

शिकायत के बाद एसपी के आदेश पर मंझनपुर कोतवाली में मोबाइल नंबर पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor