प्रयागराज,
प्रयागराज से हवाई उड़ानों का आज से बदल गया नियम,देखे कब कौन सी होगी उड़ान,
यूपी के प्रयागराज एयरपोर्ट पर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) शीतकालीन की समय सारिणी 29 अक्टूबर से लागू हो गई है,इससे प्रयागराज एयरपोर्ट से विमानों की उड़ानों में कुछ समय का अंतर आ गया है।अब प्रयागराज से फ्लाइटें पांच मिनट से चार घंटे तक के बदले हुए समय पर उड़ान भरेंगी।
प्रयागराज-पुणे सुबह 11.20 की जगह 1.25 बजे,
पुणे-प्रयागराज दोपहर 1.30 की जगह 3.25 बजे,
प्रयागराज – दिल्ली दोपहर 3.05 की जगह 4.30 बजे, दिल्ली-प्रयागराज दोपहर 1.15 की जगह 2.35 बजे,
प्रयागराज-लखनऊ शाम 4.50 की जगह 5.35 बजे, लखनऊ-प्रयागराज सुबह 10.25 की जगह पर 11.15 बजे,
प्रयागराज-बेंगलूरू शाम 3.55 की जगह 6.25 बजे, बेंगलूरू – प्रयागराज सुबह 8.15 की जगह 10.40बजे,
प्रयागराज-देहरादून दोपहर 12.00 की जगह 1.55 बजे, देहरादून-प्रयागराज दोपहर 2.25 ले जगह 4.05 बजे, एल
प्रयागराज-भुवनेश्वर शाम 4.25 एक जगह 6.15 बजे, भुवनेश्वर – प्रयागराज सुबह 9.30 की जगह 11.35 बजे,
प्रयागराज-भोपाल सुबह 11.35 की जगह 1.10 बजे, भोपाल- प्रयागराज दोपहर 3.05 जगह 4.30 बजे,
प्रयागराज-मुंबई दोपहर 1.30 जगह 3.45 बजे, मुंबई – प्रयागराज सुबह 11:00 जगह 12.55 बजे उड़ान भरेगी।