कौशाम्बी,
गोवध अधिनियम के तहत कोखराज थाना पुलिस ने दो युवकों को भेजा जेल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में योगी सरकार के गोवंसो की हत्या कर उसका मांस बेचने वालो पर पुलिस लगातार कर्यावाई कर रही है,कोखराज थाना पुलिस ने इसके पूर्व भी कई लोगो को गोवध अधिनियम के तहत जेल भेजा है,एक मुकदमे में वांछित दो युवकों जो जेल भेजा है।
कोखराज थाना पुलिस ने मो0 शरीफ पुत्र चुन्नू निवासी कसिया पूरब थाना संदीपन घाट व इमामुल हक पुत्र अनीश अहमद निवासी पठन पुरवा थाना संदीपन घाट को मुकदमा अपराध संख्या 489/23 धारा 379/429 आईपीसी व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनयम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया।