सीएम योगी ने सिद्धार्थनगर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे, बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर राहत सामग्री बांटी

सिद्धार्थनगर,

सीएम योगी ने सिद्धार्थनगर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे, बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर राहत सामग्री बांटी,

यूपी के सिद्धार्थनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया।उसके बाद उन्होंने भनवापुर ब्लाक परिसर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री बाटी ।मुख्यमंत्री ने माना कि बेमौसम बारिश से जिले में बाढ़ की स्थिति बनी है, उन्होंने कहा सिद्धार्थनगर जिले में 200 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में है तथा फसलों का भारी नुकसान हुआ है।

उन्होंने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी बाढ़ पीड़ित भूखा ना सोने पाए इस बात को गंभीरता से लिया जाए। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं को भी चारा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ से जानमाल के नुकसान पर 4 लाख अंगभंग होने पर ढाई लाख तक मुवावजा दिया जाएगा।

वहीं उन्होंने फसलों के नुकसान के मुआवजे के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।इस मौके पर सांसद जगदंबिका पाल, पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी ,पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह व विधायक श्याम धनी राही व विनय वर्मा भी मौजूद रहे।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor