प्रयागराज में डेंगू पीड़ित मरीज को प्लेटलेट्स के बजाय मौसम्मी का जूस चढ़ाने वाला अस्पताल डिप्टी सीएम के आदेश के बाद सील

प्रयागराज,

प्रयागराज में डेंगू पीड़ित मरीज को प्लेटलेट्स के बजाय मोसम्मी का जूस चढ़ाने वाला अस्पताल डिप्टी सीएम के आदेश के बाद सील,

यूपी के प्रयागराज जिले में झलवा के ग्लोबल अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मरीज को गलत प्लेटलेट्स चढ़ाने से मौत हो गई थी।मीडिया में खबर आने के बाद जिला प्रशासन ने खबर को संज्ञान लेकर अस्पताल के खिलाफ जांच बैठाई। प्रथम दृष्टया उपचार में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का पंजीकरण निरस्त कर परिसर सील कर दिया।

गुरुवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आदेश के बाद अस्पताल परिसर सील करते वक्त अस्पताल में तीन मरीज भर्ती थे, जिन्हें दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया।झलवा के ग्लोबल अस्पताल में पिछले दिनों बालू ठेकेदार प्रदीप पांडेय को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। प्रदीप को डेंगू था और उनकी प्लेटलेट्स नौ हजार आ गई थी। प्रदीप के साले सौरभ का आरोप था कि अस्पताल के लोगों ने उनसे प्लेटलेट्स का बंदोबस्त करने के लिए कहा था। जब प्लेटलेट्स का बंदोबस्त न हो सका तो अस्पताल के लोगों ने पांच हजार रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से उससे 20 हजार रुपये लेकर चार यूनिट प्लेटलेट्स उपलब्ध कराई।

तीन यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ने के बाद प्रदीप की हालत खराब हो गई तो उसे दूसरे अस्तपाल रेफर कर दिया गया। जहां उनकी मृत्यु हो गई। इस खबर के मीडिया में आने के बाद जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सीएमओ डॉ. नानक शरण को जांच के लिए निर्देश दिया। जिसके बीएड डिप्टी सीएम  डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आदेश के बाद  अस्पताल की हुई सीलिंग की कार्रवाई में एसीएमओ डॉ. एके तिवारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor