कौशाम्बी
विश्व पटल पर कौशाम्बी के प्रवेश गुप्ता ने फहराया झंडा,इंटरनेशनल ऑब्जर्वर बनाये गए प्रवेश गुप्ता,
मंझनपुर कस्बे के रहने वाले प्रवेश गुप्ता ने अपनी प्रतिभा के बल पर विश्व पटल पर अपनी कीर्ति का झंडा गाड़ दिया है। इन दिनों प्रवेश गुप्ता उज्बेकिस्तान पहुंच चुके है और वहां पर उन्हें इंटरनेशनल इलेक्शन आब्जर्वर बनाया गया है। विश्व पटल पर प्रवेश के पहुंच जाने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों और रिश्तेदारों सहित जिले वासियों में खुशी की लहर है और उन्होंने प्रवेश के उज्जवल भविष्य की कामना की है। मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र के मध्यम वर्गीय परिवार व्यवसायिक मेवा लाल गुप्ता के पुत्र प्रवेश कुमार गुप्ता ने प्रयागराज जिले के इविंग क्रिश्चियन कॉलेज से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद गोल्ड मेडल प्राप्त कर डीयू विश्वविद्यालय से m.a. की परीक्षा उत्तरीर्ण करने के बाद जवाहरलाल नेहरू से पीएचडी की डिग्री हासिल की और वह रिसर्च करने लगे भारत के साथ-साथ अन्य देशों के संबंधों पर वह पिछले कई वर्षों से सर्च कर रहे हैं।
उनकी लिखी गई कई किताबें वा लेख अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात है। उनके लाखों प्रशंसक है। प्रवेश कुमार गुप्ता के कार्यों से प्रभावित होकर उज्बेकिस्तान दूतावास ने प्रवेश कुमार गुप्ता को इंटरनेशनल इलेक्शन आब्जर्वर बनाकर 24 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए आमंत्रित किया है। पत्र मिलते ही प्रवेश गुप्ता के रिश्तेदार परिजनों के साथ-साथ जिले वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। 21 अक्टूबर को प्रवेश कुमार गुप्ता भारत से उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद के लिए प्रस्थान करने वाले हैं।
मंझनपुर जैसे कस्बे से निकलकर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रवेश गुप्ता को सुनहरा अवसर मिलने की जानकारी जैसे ही जिले वासियों को हुई पूरे जिले में हर्ष का माहौल व्याप्त है। इस मौके पर तमाम लोगों ने प्रवेश गुप्ता और उनके परिजनों को बधाई दी है। प्रवेश गुप्ता के बड़े भाई एडवोकेट दुर्गेश कुमार गुप्ता ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह उनके पिता के धर्म और कर्म का परिणाम है कि उनका बेटा विश्व पटल पर नाम रोशन कर रहा है।