कौशाम्बी में नौकरी का झांसा देकर किशोरी से गैंगरेप,पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में नौकरी का झांसा देकर किशोरी से गैंगरेप,पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नौकरी का झांसा देकर नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है,पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

मामला करारी थाना क्षेत्र का है जहा पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र की एक किशोरी से नौकरी का झांसा देकर दो युवकों ने गैंगरेप किया है, आरोप है कि आरोपी युवकों ने रात भर किशोरी को कमरे में बंधक बनाकर रखा गया और अगले दिन दूसरे स्थान पर ले जाकर गैंगरेप किया और मारपीट भी की, कहीं भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई और पिटाई कर छोड़ दिया।सूचना के बाद परिजनों ने किशोरी को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया। किशोरी के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई।

पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र की पीड़िता के भाई ने बताया कि 15 नवंबर की दोपहर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसकी 13 वर्षीय बहन को आरोपी ने करारी कस्बा बुलाया। वहां एक कमरे में बंद कर दो युवकों ने रात भर गैंगरेप किया। सुबह आरोपियों ने पहले मंझनपुर ले जाकर किशोरी को धमकाया। इसके बाद करारी इलाके के दरियापुर चौराहा स्थित एक मकान में ले जाकर पिटाई की।गैंगरेप की शिकायत कहीं भी करने पर जान से मार डालने की धमकी भी दी। इसी बीच पीड़िता के परिजन वहां पहुंच गए। परिवार वालों ने पीड़िता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद पश्चिमशरीरा थाना पुलिस को तहरीर दी।

मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि एक किशोरी से गैंगरेप का मामला आया है, आरोपी आशीष मौर्य पुत्र सूरजबली निवासी पारा हसनपुर थाना करारी व एक अन्य युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर आरोपों की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे,उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor