कौशाम्बी,
ATM कार्ड बदलकर किसान के बैंक खाते से ठगो ने कर दिया 60 हजार पार,CCTV खंगाल रही पुलिस,
यूपी के कौशाम्बी जिले में स्टेट बैंक के एटीएम बूथ में कार्ड बदलकर एक युवक ने किसान के खाते से 60 हजार पार कर दिया। किसान की तहरीर का पुलिस में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू स्टेट बैंक ATM बूथ का है ,जहा कडाधाम थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद के ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र की शमशेर बहादुर ने मंगलवार को सैनी कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका भारतीय स्टेट बैंक शाखा भरवारी में बचत खाता है। 18 नवंबर को जरूरत पर वह भरवारी एटीएम से पैसा निकालने गए हुए थे, लेकिन ATM में रुपया नहीं होने पर वह लौटकर सिराथू एसबीआई एटीएम बूथ पहुंचे, जहां उन्होंने अपना ATM कार्ड लगाकर नौ हजार पांच सौ खाते निकालने के बाद जाने लगे । इस दौरान बूथ में मौजूद एक अंजान युवक ने उसे बताया कि अभी लेनदेन समाप्त नहीं हुआ है ।कार्ड लेकर दूसरा कार्ड थमा कर चला गया।
सोमवार को वह फिर अपना पैसा निकालने के लिए पहुंचे तो जानकारी मिली कि खाते से 60 हजार एटीएम से निकले हैं, जिस पर उसके होश उड़ गए ।उन्होंने इसकी शिकायत बैंक और पुलिस को दी है।
मामले की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।कोतवाली प्रभारी ने बताया एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से युवक की पहचान करने के लिए सिराथू शाखा प्रबंधक से सहयोग मांगा गया है,ATM बूथ और क्षेत्र में लगे हुए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है।