कौशाम्बी,
पति की पिटाई से आह्त पत्नी ने तीन बच्चों को छोड़ लगाई फांसी, महिला की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शराबी पति की पिटाई से आह्त महिला ने तीन बच्चों को छोड़ कर फांसी लगाकर जान से दी, महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया,मृतका की मा ने अपने दामाद के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 6 बाला जी नगर स्थित टीकरडीह का है जहा का रहने वाला रामचंद्र सरोज मजदूरी करता है और शराब का आदी भी है। शराब पीने के बाद उसका उसकी पत्नी गुड़िया देवी सरोज से अक्सर झगड़ा होता था। शनिवार की रात को भी शराब के नशे में धुत रामचंद्र व उसकी पत्नी गुड़िया देवी में बात विवाद होगया।
नशे में धुत रामचंद्र ने गुड़िया से मारपीट की इसी मारपीट से आह्त देवी ने खुद को दूसरे कमरे में बंद कर लिया। शराब के नशे में होने के चलते रामचंद्र भी सो गया। देर रात गुड़िया देवी ने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब रामचंद्र ने बंद कमरे का दरवाजा पीटा तो कोई आहट न हुई तो उसने अनहोनी की आशंका पर सिंघिया चौकी पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर सिंघिया चौकी प्रभारी अतुल श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो किसी तरह दरवाजा तोड़कर खोला गया, तो गुड़िया देवी का शव फांसी पर लटक रहा था। पुलिस ने शव को उतरवाकर लिखापढ़ी कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक गुड़िया देवी की मां सैनी थाना के परास निवासी फूल कली सरोज ने सिंघिया चौकी पुलिस को दामाद रामचंद्र के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर पाकर पुलिस ने मृतका के पति को पूछताछ के लिए थाने ले गयी है।
नगर पालिका परिषद भरवारी के टीकरडीह गाँव की रहने वाली मृतक गुड़िया देवी पत्नी रामचंद्र सरोज के तीन बच्चे है। गड़िया देवी की मौत से बेटे प्रियांशु (8), बेटी शिवांसी (6) व बेटे हिमांशु ( 2) का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक की मां फूलकली का कहना है कि बेटी गुड़िया की मौत के बाद अब इन बच्चों की परवरिश कैसे होगी।
पूरे मामले में सिंघिया चौकी प्रभारी अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि पति रामचंद्र ने ही घटना की सूचना दी थी। मौके पर पहुंच कर शव को लिखापढ़ी कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मृतक गुड़िया देवी मां फूलकली देवी ने दमाम के खिलाफ तहरीर दी है। जांच की जा रही है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।