कड़ा के ख्वाजा कड़क शाह में लगे उर्स में प्रतापगढ़ जिले के एक परिवार के 7 लोगो के साथ हुई मारपीट,मामला दर्ज

कौशाम्बी,

कड़ा के ख्वाजा कड़क शाह में लगे उर्स में प्रतापगढ़ जिले के एक परिवार के 7 लोगो के साथ हुई मारपीट,मामला दर्ज,

यूपी के कौशाम्बी जिले में उर्स देखने कड़ा स्थित ख्वाजा कड़क शाह अब्दाल की दरगाह आए प्रतापगढ़ निवासी एक परिवार के सात सदस्यों की दबंगो ने जमकर पिटाई कर दी। हमलावरों ने महिलाओं पर भी रहम नहीं किया। महिलाओं को भरी भीड़ में बाल पकड़कर घसीटते हुए पीटा पीड़ितों की शिकायत कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र के बहंदामऊ गांव निवासी फरमूद अहमद पुत्र महमूद अहमद ने बताया कि चार जनवरी को वह उर्स देखने कड़ा गया था। साथ में भयाहू नसीमा, बहन रहनुमा, खुशनुदा, भाई मो. याशीन, शकीर व बेटा मो. शाजिद भी थे। मेले में झूला झूलने के दौरान स्थानीय कुछ लोगों से विवाद हो गया। इसके बाद उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई शुरू कर दी। पूरे परिवार को भरी भीड़ में पीटा गया। भयाहू नसीमा को बाल पकड़कर घसीटते हुए टेंट के पीछे खींच ले गए और वहां पीटा। चीख-पुकार पर आए लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह कुनबे की जान बचाई।घायलों का इलाज कुंडा के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

कड़ा धाम थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी झूला मालिक सप्पू निवासी गोतनी थाना मानिकपुर जिला प्रतापगढ़ व कड़ा निवासी लल्लू पुत्र निहाल, नसीम पुत्र गूंगे कुरैशी, पप्पू पुत्र नियाज तथा इनके अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

 

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor