कौशाम्बी,
भरवारी में रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,दोनो पक्षों की तरफ से पुलिस ने किया मामला दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में उधारी का रुपया मांगने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है,दोनो पक्ष के लोगो ने एक दूसरे पर गाली गलौच और मारपीट का आरोप लगाया है,पुलिस ने दोनो पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर लिया है और जांच जुट गई है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे का है जहा मेहता रोड पवार हाउस के पास इलेक्ट्रानिक की दुकान करने वाले सूरज पांडे ने चरवा थाना क्षेत्र के काजू के रहने वाले धर्मेंद्र शुक्ला पर उधारी का रुपया नहीं देने पर विवाद करने,रुपया मांगने पर फोन पर गाली गलौच करने का आरोप लगाया है,यही नहीं आधा दर्जन लोगों के साथ असलहा लेकर दुकान पर चढ़कर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
वही धर्मेंद्र शुक्ला ने सूरज पांडे और शरन पांडे पर रस्ते में रोककर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है,पुलिस में दोनों पक्ष के लोगो से तहरीर लेकर सूरज पांडे की तरफ से धर्मेंद्र शुक्ला और अन्य पांच लोगों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है,वही धर्मेंद्र शुक्ला की तहरीर पर सूरज पांडे और उनके भाई शरन पांडे पर मामला दर्ज किया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।