कौशाम्बी,
पुरानी रंजिश में कोटेदार ने ग्राम प्रधान में पिता को दौड़ा दौड़ा कर लाठी डंडों से पीटा,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पुरानी रंजिश में गांव के ही कोटेदार ने ग्राम प्रधान में पिता को दौड़ा दौड़ा कर लाठी डंडों से पीट दिया,शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी प्रकार मामले को शांत कराया,पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना करारी थाना क्षेत्र के अवाना आलमपुर गांव की है जहा कोटेदार ने रविवार की दोपहर परिजनों और साथियों संग मिलकर ग्राम प्रधान के पिता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। हमले के दौरान पीड़ित ने पास स्थित एक मकान में घुसकर किसी तरह जान बचाई। हमलावरों के जाने के बाद पुलिस को तहरीर दी। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
करारी थाना क्षेत्र के अवाना आलमपुर ग्राम प्रधान के पिता रघुनाथ पुत्र दुजई ने बताया कि रविवार की दोपहर वह खेत से अपने घर जा रहे थे। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के पास पहुंचे तो कोटेदार पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर परिजनों व साथियों के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटा। इस दौरान प्रधान के पिता पास स्थित एक मकान में घुस गए और भीतर से कुंडी बंद कर ली। चीख-पुकार पर जुटे लोगों ने पर हमलावर धमकी देते हुए चले गए।
इस मामले में करारी थाना प्रभारी विनीत सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। घटना की जांच की जा रहीं है।जांच में जो भज तथ्य सामने आयेंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।