शादी समारोह में शामिल होने गए पूर्व सैनिक की कार में युवकों ने की तोड़फोड़,घटना CCTV में हुई कैद

कौशाम्बी,

शादी समारोह में शामिल होने गए पूर्व सैनिक की कार में युवकों ने की तोड़फोड़,घटना CCTV में हुई कैद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शादी समारोह में दावत खाने गए पूर्व सैनिक की कारे तीन युवकों ने ईंट पत्थर मारकर तोड़फोड़ की है,कार में तोड़फोड़ की घटना वहां पर लगे CCTV में कैद हो गई,दावत खाकर वापस आए पूर्व सैनिक ने अपनी कार की हालत देखा तो पुलिस को सूचना दी,पूर्व सैनिक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की 6 फरवरी की है जहा एक गेस्ट हाउस में कोखराज थाना क्षेत्र के गिरसा का पूर्व सैनिक सूर्य नारायण शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था,वह अपनी कार को गीत हाउस के बाहर खड़ी कर दावत खाने के लिए अंदर चला गया,जब वह बाहर आया तो उसकी कार का शीशा टूटा हुआ था,यही नहीं कई जगह ईंट मारकर युवकों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया था।पूर्व सैनिक ने दूसरे दिन गेस्ट हाउस के पास में लगे CCTV खंगाले तो घटना का पता चला,ल।

पूर्व सैनिक ने CCTV कैमरे की फुटेज के आधार पर निर्भय यादव,संजीव यादव और आनंद यादव के खिलाफ पुलिस को कार में तोड़फोड़ करने और भविष्य में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की आशंका जताते हुए तहरीर दी है।पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor