कौशाम्बी,
प्राथमिक विद्यालय बालकमऊ में चोरों ने की जमकर चोरी,आफिस,स्मार्ट क्लास और रसोई से सामान पर कर दिया हाथ साफ,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्राथमिक विद्यालय बालकमऊ में चोरों ने रविवार की रात जमकर चोरी की,चोरों ने प्राथमिक विद्यालय के आफिस,स्मार्ट क्लास और रसोई से ,बैटरी,बर्तन समेत लाखो का सामान चोरी कर लिया,सोमवार की सुबह पहुंचे प्रिंसिपल ने देखा तो उनके होश उड़ गए,प्रिंसिपल ने पुलिस को चोरी की लिखित सूचना दी है,सूचना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के बालकमऊ प्राथमिक विद्यालय का है जहा सुबह विद्यालय पहुंचे प्रिंसिपल राम खेलावन ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि रविवार की रात में चोरों ने प्राथमिक विद्यालय बालकमऊ में जमकर उत्पात मचाया है,सोमवार की सुबह जब वह स्कूल पहुंचे तो आफिस ,स्मार्ट क्लास और रसोई से सामन गायब था,चोरों ने बैटरी,बर्तन समेत लाखो का सामान चोरी कर ले गए।चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।