कौशाम्बी,
झोपडी में सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या से सनसनी,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में झोपडी के सो रहे अधेड़ की देर रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई,सुबह लोगों ने अधेड़ का रक्तरंजित शव देखा तो सनसनी मच गई,हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के गोसैलमपुर गांव की है जहा गांव के बाहर झोपड़ी डालकर रहने वाले 50 वर्षीय महेश कुमार का रक्तरंजित शव मिला है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महेश कुमार सफाई कर्मी थे और गांव के बाहर झोपड़ी में रहते थे।
रविवार को सुबह जब उनकी बेटी खाना देने पहुंची तो उन्होंने अपने पिता को मृत अवस्था में पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।महेश कुमार की हत्या कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर की गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।
मृतक महेश कुमार के पांच बच्चे हैं—बड़ी बेटी सोनम की शादी हो चुकी है, जबकि 17 वर्षीय सीवम, 15 वर्षीय सुभम, 13 वर्षीय सोनी और 8 वर्षीय सत्यम अब अनाथ हो गए हैं। उनकी पत्नी मीणा देवी असमपुर, बंगाल में रहती हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हत्यारे की तलाश कर रही है। गांव में इस घटना से दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारे को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।