माफिया अतीक अहमद के करीबी पर दलित को पीटने का आरोप, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो एसपी से की शिकायत

कौशाम्बी,

माफिया अतीक अहमद के करीबी पर दलित को पीटने का आरोप, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो एसपी से की शिकायत,

यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार जहां माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है वहीं जिले के ऐसे भी थानेदार हैं जो सरकार की नीतियों को पलीता लगाने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां कबूतर बाजी में पैसा मांगने पहुंचे दलित को दबंगों ने पीट दिया। मामले में शिकायत के बाद भी पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो सोमवार को एसपी से मिलकर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है। मामले ने पीड़ित ने बताया कि दबंग माफिया अतीक अहमद के नजदीकी है जिसके चलते इलाके पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई से बचती है।मामले में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।

मामले में शिकायत करते हुए पीड़ित मनोज कुमार सरोज पुत्र सूरज दिन निवासी दानपुर तहसील मंझनपुर ने बताया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज चौकी के रहने वाले जीशान पुत्र अख्तर निवासी जलालपुर बोरियों ने मुझे विदेश भेजने के नाम पर दो लाख सत्तर हजार लिए थे।

रविवार को मैं उनके घर पैसा लेने के लिए गया था पूर्व में थाना पुलिस ने मुझे कहा था कि वहां जाकर उनके घर से अपना पैसा लेकर आओ जब मैं उनके घर पहुंचा तो जीशान, जीशान की मां, जीशान की बहन, जीशान का चाचा शेरे, वाशिल अहमद निवासी खागा, ग्राम जलालपुर बोरियों के प्रधान के साथ चार-पांच आए और बुरी तरह से गाली देते हुए कहने लगे भाग जाओ साले पासी नहीं काट डालेंगे। इस दौरान दबंगों ने उसकी पत्नी के साथ अश्लीलता की वह अश्लील शब्द कहे जिससे वह समझ में बुरी तरह लज्जित हुई।

मामले में जब पीड़ित दलित ने बताया कि थाना संदीपनघाट पुलिस से किया लेकिन थाना पुलिस उल्टा इन लोगों के दबाव में मुझे डांट कर भगा देती है। साहब यह लोग कहते हैं कि यह अतीक अहमद के साथ काम कर चुके हैं और यह बड़े खतरनाक लोग हैं यह मुझे नहीं पैसा देंगे और मेरी हत्या भी करवा देंगे तीनों ने कहा है कि उनकी ऊंची पकड़ है। मामले में पीड़ित ने रोते हुए बताया कि दबंग की खान के आगे इलाकाई पुलिस उनके पीछे दुम खिलाती नजर आती है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई के आदेश दे दिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor