कौशाम्बी,
घर का ताला नहीं तोड़ पाए तो कुंडी ही काट दी,cctv कैमरे तोड़े,फिर भी नहीं घुस पाए तो सामने लगी अंडे की दुकान को बनाया निशाना,हजारों का सामान चोरों ने किया पार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बेखौफ चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया,चोर घर में लगे हुए लोहे के दरवाजे पर लगे मजबूत ताले को नहीं तोड़ पाए तो लोहे की कुंडी ही काट दी,दरवाजे के बीच ईंट लाग दी,फिर भी नहीं घुस पाए तो घर में लगे हुए CCTV कैमरे तोड़ दिए,खीज खाए चोरों ने घर के सामने अंडे की दुकान लगाने वाले युवक की लोहे की गुमटी के ताले तोड़ दिए और सिलेंडर,अंडा सहित हजारों की नगदी पार कर दी।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा चौराहे के पास की है जहा नगर पालिका परिषद भरवारी में कार्यरत राकेश सरोज का घर बना हुआ है,हालांकि इस घर में अभी कोई रह नहीं रहा है,फिर भी चोरों ने ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया है,वही कुछ महीनों पूर्व भी यहां चोरी का प्रयास किया गया था,लेकिन उस बार। ही चोर कुछ चोरी नहीं कर पाए थे।
राकेश सरोज ने सुरक्षा की दृष्टि से घर के बाहर CCTV कैमरे लगवा रखे है,पिछली बार भी चोर चोरी के दौरान CCTV में कैद हुए थे लेकिन पुलिस आज तक घटना का खुलासा नहीं कर पाई है,वही रविवार को फिर एक बार चोरों ने घर को निशाना बनाया लेकिन चोरी में सफल नहीं हो पाए।चोरी करने में असफल रहे चोरों ने घर में लगे हुए CCTV कैमरे ही तोड़ दिए और सामने लगी अंडे की दुकान को अपना निशाना बनाया और ताला तोड़कर गैस सिलेंडर,नगदी और अंडे भी उठा ले गए।
घटना की सूचन पीड़ितों ने भरवारी चौकी पुलिस से की है,लेकिन बहुत देर होने के बावजूद भी पुलिस जांच को नहीं पहुंची ,जिसको लेकर लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।