कौशाम्बी,
बाबा के खाते से ऑनलाइन फ्रॉड कर निकाले हुए रुपयों से खरीदा मोबाइल, साइबर पुलिस टीम ने आरोपी को किया अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड के एक मामले में त्वरित करते हुए इ आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी ने अपने ही रिश्तेदार के खाते से लाखों रुपये चोरी कर ऑनलाइन शॉपिंग की थी। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया और घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया।
पीड़ित हिमांशु चौरसिया ने 23 मार्च 2025 को साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 मई 2024 को उनके बालाजी मोबाइल शॉप पर एक व्यक्ति अनुज यादव ने VIVO 30 PRO मोबाइल खरीदा था और भुगतान ₹40,000/- ऑनलाइन स्कैनर के माध्यम से किया था। लेकिन बाद में बैंक से पता चला कि यह राशि फ्रॉड के जरिए उनके खाते में आई थी, जिससे उनका बैंक खाता होल्ड हो गया। मामले की शिकायत NCRP पोर्टल पर भी दर्ज कराई गई थी
पकड़ा गया आरोपी अनुज यादव उर्फ शुभम यादव (पुत्र सत्य नारायण, निवासी पंचम्भा, थाना करारी) ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसके रिश्ते में बाबा लगने वाले शिवकुमार यादव, जो रेलवे विभाग में झांसी में कार्यरत थे, जब रिटायर होकर घर आए, तो उसने उनके खाते में बड़ी रकम देखी। इसके बाद अनुज ने चोरी-छिपे उनके मोबाइल फोन से UPI आईडी बनाई और छह बार में ₹2,97,294/- की राशि अपने और अपनी मां के खातों में ट्रांसफर कर ली।
इसके बाद उसी चोरी किए पैसे में से ₹40,000/- का मोबाइल फोन खरीदने के लिए बालाजी मोबाइल शॉप पर भुगतान किया।साइबर क्राइम थाना पुलिस ने सर्विलांस और सतर्कता से काम करते हुए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। मुखबिर की सूचना पर उखैया खास मोड़, थाना करारी से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया है।फ्रॉड के इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ₹2,56,000/- की राशि विभिन्न बैंकों में फ्रीज करवा दी है, जिससे पीड़ित को राहत मिल सके।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 01/25 धारा 411/420/467/379 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।