कौशाम्बी,
दबंगो ने घर पर चढ़कर की फायरिंग, गोलियों तड़तड़ाहट से गूंजा गांव,बाल बाल बचा परिवार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में अज्ञात हमलावरों द्वारा देर रात घर पर चढ़कर फायरिंग करने का मामला सामने आय है,जहा दबंगो ने दुर्गेश पांडे के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी।हमले में दुर्गेश पांडे एवं उनका परिवार बाल-बाल बच गए।फायरिंग की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के जयंतीपुर गांव की है जहा दुर्गेश पांडे के घर पर शुक्रवार की रात दबंगो ने घर पर चढ़कर अचानक फायरिंग कर ई शुरू कर दी,गोलियों की आवाज से हड़कंप मच गया, फायरिंग से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया,हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए,फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।