कौशाम्बी,
पारिवारिक कलह के चलते अधेड़ ने तमंचे से खुद को मारी गोली,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी ने कौशाम्बी जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया। पारिवारिक कलह के चलते मानसिक तनाव से जूझ रहे 45 वर्षीय चंद्र किशोर पुत्र बच्ची लाल ने रात करीब 1 बजे तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पत्नी सुरेखा देवी ने बताया कि वह किसी काम-धंधे में नहीं लगे थे और लंबे समय से अवसाद में जी रहे थे। मानसिक संतुलन बिगड़ने के चलते उन्होंने ये खौफनाक कदम उठाया है। सूचना मिलते ही महेवाघाट थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि गांव में शांति है और परिजनों द्वारा यदि कोई लिखित तहरीर दी जाती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का बड़ा खुलासा रिपोर्ट में सामने आया है कि मृतक ने तमंचे की नाल गर्दन पर सटाकर गोली चलाई थी। गोली गर्दन को चीरते हुए सिर के बाएं हिस्से में जाकर फंस गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सीओ कौशाम्बी अभिषेक सिंह ने बताया कि आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और अब घटना की गहराई से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएँगे उसी के आधार पर कारवाही की जाएगी।