कौशाम्बी,
कौशाम्बी में लव जिहाद का मामला, नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप,पुलिस ने किया मामला दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है,जहा एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव का ही रहने वाला एक मुस्लिम युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। पीड़िता का कहना है कि युवक ने उसकी मासूम बेटी को प्रेमजाल में फंसाया और मौका पाकर उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने सराय अकिल थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता का कहना है कि थाना पुलिस मामले को टालने में लगी है, जिससे पीड़िता का परिवार गहरे मानसिक तनाव में है।अब पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि जल्द से जल्द उसकी बेटी को बरामद कर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
वही एसपी के आदेश पर सराय अकिल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और तलाश शुरू कर दी।