कौशाम्बी
कड़ा धाम कोतवाली के मनियरवा नाला के समीप शनिवार को खनिज टीम पर हमला करने के बाद बालू से ओवरलोड ट्रक को चालक लेकर भाग गया। बता दें कि पिटाई से टीम की सुरक्षा में रहा होमगार्ड जख्मी हो गया। बाद में खनिज मोहर्रिर की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने ट्रक मालिक के बेटे व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।खनिज मोहर्रिर राम कुमार यादव मयहमराह अजय कुमार, शिवभूषण मौर्या व चालक रवि कुमार के साथ शनिवार को कड़ाधाम थाना क्षेत्र के मनियरवा नाला के नजदीक सड़क पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सैनी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बालू से ओवरलोड दस चक्का ट्रक को टीम ने रोक लिया। चेकिंग करने के बाद खनिज टीम ने ट्रक को कड़ाधाम कोतवाली ले जाने के लिए मुड़वाया। इसी बीच पीछे से आए कार सवारों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया। आरोप है कि कार सवार खनिज टीम के साथ धक्कामुक्की करते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट में टीम के साथ रहा होमगार्ड अजय कुमार जख्मी हो गया। अफरातफरी के बीच मौका पाकर चालक बालू से ओवरलोड ट्रक लेकर फरार हो गया । मोहर्रिर ने आननफानन कड़ाधाम पुलिस को सूचना देते हुए दो आरोपीयों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कोतवाली पुलिस ने खनन मोहर्रिर की तहरीर पर प्रतापगढ़ के कुंडा थाना क्षेत्र के मनगढ़ निवासी ट्रक मालिक जगदीश प्रसाद के बेटे पिंटू उर्फ विनोद कुमार तिवारी व संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रघुवर निवासी अनिल कुमार मिश्रा के बेटे शुभम उर्फ अक्षय मिश्रा के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया।