कौशाम्बी में हुआ भोजपुरी फ़िल्म की वेब सीरीज का शुभारंभ

कौशाम्बी

कौशाम्बी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही हिन्दी बेब सिरीज़ हैवानियत का भव्य मुहूर्त एवं शुटिंग कौशाम्बी में किया गया। फिल्म निर्माता भोला कौशाम्बी द्वारा निर्मित की जा रही इस फिल्म का मुहूर्त फेमस कलाकारों के दिश्य को फिल्मा कर किया गया। फिल्म के निर्देशक संदीप मिश्रा हैं। यह फिल्म रोमांटिक कथानक पर आधारित इस फ़िल्म से नवोदित अभिनेता राजु तिवारी बतौर हीरो अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं।जबकि फिल्म की हीरोइन अनन्या पाण्डेय हैं। अनन्या के अभिनय दर्शकों के लिए काफी रोमांचक होगी। एक स्टार अभिनेत्री और नवोदित अभिनेता की केमेस्ट्री बहुत ही दिलचस्प होगी। साथ ही फिल्म में अशलम नुरी खन्ना जैसे हिंदी फिल्म के बड़े लोकप्रिय हरफनमौला कलाकार के साथ… उनकी पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी, आशु ढोशले, सतेन्द्र सोनु , रोहित रॉक, सुरज, दिपक, अर्जुन यादव, जय के साथ राजबहादुर जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं। फिल्म के निर्देशन की बागडोर संदीप मिश्रा संभाल रहे हैं।फिल्म का मधुर व कर्णप्रिय संगीत बनाया है संगीतकार संजय अलबेला ने।उल्लेखनीय है कि फिल्म के मुहूर्त के अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए फिल्म के निर्माता भोला कौशाम्बी ने कहा कि इस फिल्म की कहानी हमने ऐसी तैयार की है, जैसी आजतक हिन्दी बेब सीरीज में शायद ही किसी ने पेश की होगी। इस फिल्म में समाज को जागरूक करने के लिए संदेश भी दिया जा रहा है।फिल्म के निर्देशक संदीप मिश्रा ने बताया कि यह बहुत अच्छी फिल्म है।

सत्यम घटना पर आधारित फिल्म है। फिल्म की शूटिंग 15 दिसम्बर से कौशाम्बी के मंझनपुर में हो रही है। इस बेब सीरीज मैं मुख्य कलाकारों का चयन मैंने बहुत ही साधारण और जिवंत अभिनय करने वाले का ही क़िया क्योंकि हमारी फिल्म स्टोरी में उनका लुक फिट बैठता है जैसे असलम नुरी खन्ना एवं आसु ढोसले एक पत्रकार देश की सेवा और अपने कर्त्तव्यों पर कैसे खरा उतरता है जिसे लोकतंत्र की चौथी स्तम्भ है जिस भुमिका को कुंदन यादव ने जिवंत अभिनय के माध्यम से दर्शाया है जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी अपनी इस फ़िल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाले हीरो रोहित रॉक, सतेन्द्र सोनु, रुपेश विश्वकर्मा, कुंदन यादव ने कहा “हम सब रोल को बखूबी प्ले करने का प्रयास करेगे और अपना 100 पर्सेंट देने की कोशिश करेगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor