जुआं खेलते 4 जुआरी गिरफ्तार, 535 रुपए बरामद

 

कौशाम्बी

थाना कोखराज चौकी मूरतगंज पुलिस ने जुआ सट्टा विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए ताश के पत्तों पर दावा लगाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से  535 रुपए व ताश के पत्ते ज़ब्त किए। चौकी इंचार्ज सूबेदार बिन्द व हेण्ड कांष्टेबल राम कुमार दुबे थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार राय ने बताया कि एसपी अभिनंदन सिंह की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को उनकी ओर से गठित टीम में शामिल हेड कांस्टेबल राम कुमार दुबे ने गश्त के दौरान सैंता गाँव के पास जुआ खेलते हुए सैंता निवासी मसरूर अहमद पुत्र मसूद अहमद, अब्दुल करीम पुत्र अब्दुसन, मोहम्मद इमरान पुत्र तहूर अमद, घसीटे लाल पुत्र फूलचन्द, सैंता को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पांच सौ 35 रुपए व ताश को जब्त किया। इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor