कौशाम्बी,
पत्नी और साली के साथ अवैध संबंध के चलते साली के साथ मिलकर युवक ने की थी श्रवण की हत्या,एक महीने पूर्व कुंए में मिला था श्रवण का शव,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक महीने पूर्व कुंए में मिले युवक की हत्या आकर फेंके गए शव के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है,पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में जीजा साली को अरेस्ट किया है,पत्नी और साली के साथ अवैध संबंध के दौरान पकड़े गए युवक की अपनी साली के साथ मिलकर युवक ने हत्या की थी।एसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया है।
मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र का है जहा के जफरपुर के डोडापुर निवासी श्रवण कुमार पुत्र स्व. सुखराम पिछले महीने 2 अप्रैल को गायब हो गया था। उसके भाई गौतम बुद्ध द्वारा थाना सैनी पर 09 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी। थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा युवक की तलास की जा रही थी इसी दौरान 14 अप्रैल को गायब श्रवण कुमार का शव थाना कड़ा धाम क्षेत्र के ग्राम सौरई बुजुर्ग के जंगल में एक कुएं मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा शव को कुएं से बाहर निकालकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। परिजनों द्वारा युवक की हत्या की आशंका जाहिर की गयी थी, जिसमें परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना सैनी में विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था।
बुधवार को थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस सेल की मदद से इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर घटना में वांछित रमेश पुत्र जैराम सरोज नि० रमपुरवा थाना धाता जनपद फतेहपुर एवं उसकी साली कमला देवी पत्नी केशलाल सरोज नि० जफरपुर थाना सैनी पुलिस ने अरेस्ट किया है ।
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि मृतक श्रवण कुमार का कमला देवी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, साथ ही उसकी बहन विमला के साथ भी उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। हत्या की रात मृतक अपनी दोनो प्रेमिकाओं से मिलने के लिए जंगल में गया हुआ था। जहां वह आपत्तिजनक स्थिति में अपनी प्रेमिकाओं के साथ लेटा हुआ था, तभी अचानक से विमला का पति रमेश वहां पहुंच जाता है, और वह अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मृतक को देख लेता है और आवेश में आकर मृतक श्रवण कुमार को दबोच लेता है तथा विमला वहां से भाग जाती है,साली कमला और रमेश दोनों ने मिलकर युवक की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उसको कुएं में फेंक दिया।
पुलिस ने दोनो आरोपितों जीजा साली को अरेस्ट कर लिया और उनके पास से मृतक का आधार कार्ड व पैंट तथा प्रेमिका की टूटी चूडियाँ भी बरामद की है। पुलिस ने दोनो को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।