कौशाम्बी
बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे दंपत्ति की बाइक की डिग्गी से एक लाख निकालकर भागा युवक,लोगो ने दौड़ाया तो रुपए सड़क पर फेंककर बाइक से भागा,घटना CCTV में कैद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बैंक से रुपया निकालकर घर जाते समय चाय नाश्ते की दुकान पर नाश्ता कर रहे दंपत्ति की बाइक से एक लाख रुपए निकालकर बदमाश भाग निकला,बाइक से रुपए निकालकर भागने पर लोगो ने उसको दौड़ा लिया,लोगो को आता देख बदमाश ने रुपए को सड़क पर ही फेंक दिया और दूसरे साथी की बाइक पर बैठकर भाग निकला,लूट की यह घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की है जहा सेलरहा पूरब निवासी बुधई सरोज अपनी पत्नी के साथ बैंक से रुपए निकालने गए हुए थे,वह बैंक से रुपया निकालकर घर वापस जा रहे थे,तभी रास्ते में सिराथू पर रोड पर स्थित चाय नाश्ते की दुकान पर रुक गए और नाश्ता करने लगे,तभी दो युवक बाइक से आए जिसमें से एक युवक ने उनकी बाइक की डिग्गी में रखा हुआ एक लाख रुपए मौका देख कर निकाल लिया और भागने लगा।
लोगो ने देखा तो उसको दौड़ा लिया,लोगों को आता देख युवक रुपए सड़क पर ही फेंककर बाइक में बैठकर भाग निकला,यह घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।