कौशाम्बी,
अवैध नशे की सामग्री बेचने को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष,दो घायल, जांच में जुटी पुलिस,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शनिवार की सुबह महीने भर से दो पक्षों के बीच सुलग रही अदावत की चिंगारी भड़क गई। गांजा बेंचने के विवाद में हुए खूनी संघर्ष में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला करते हुए एक युवक को घायल कर दिया,इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे एक युवक को भी घायल कर दिया। मामला बढ़ता देख हमलावर घर के भीतर दरवाजा बंद कर घुस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो हमलावरों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के इचौली गांव का है जहा के संजय केशरवानी ने बताया कि शनिवार की सुबह गांव के कुछ लोग मेरे के घर के समीप पुरानी खुन्नस को लेकर घात लगाकर बैठे थे। इसी दौरान मेरे चाचा का लड़का शिवम केशरवानी उधर से गुजरा तो उस पर जानलेवा हमला कर लोहे की राड से सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। इसी बीच गांव के चंद्रिका प्रसाद मिश्रा बीच-बचाव करने पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी लहूलुहान कर दिया।
खून खराबा के साथ शोर सुन ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद हमलावरों ने खुद को घर के भीतर कैद कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से मिथुन व चंद्रेश को धर दबोचा। देर शाम पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराने के बाद हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।इस संबंध में इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्या ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,जांच की जा रही है।