कौशाम्बी,
पशु बांधने के लिए खूंटा गाड़ने को लेकर हुआ विवाद,विवाद के दौरान वृद्ध को उठाकर पटका,वृद्ध की हो गई मौत,परिजनों में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में खलिहान की जमीन में पालतू पशु बांधने के लिए खूंटा गाड़ने को लेकर जमकर विवाद हुआ है,विवाद के दौरान साधु यादव ने 65 वर्षीय वृद्ध प्रेम चंद्र यादव पुत्र बुद्धू यादव को जमीन पर पटक दिया,जिससे वृद्ध प्रेम चन्द्र की मौत हो गई।वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया,वही आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना मंझनपुर कोतवाली के रघवापुर गांव की है जहा खलिहान की जमीन में पालतू पशु बांधने के लिए खूंटा गाड़ने को लेकर जमकर विवाद हुआ है,विवाद के दौरान विपक्षी साधु यादव ने 65 वर्षीय वृद्ध प्रेम चंद्र यादव पुत्र बुद्धू यादव को जमीन पर पटक दिया,जिससे वृद्ध प्रेम चन्द्र की मौत हो गई,घटना को अंजाम देकर दबंग मौके से फरार हो गया,सूचना के बाद पुलिस फोर्स के साथ सीओ मंझनपुर मौके पर पहुंचे और घटना की जनकारी लेते हुए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया।
विवाद के दौरान हुई वृद्ध की मौत से दोनों पक्षों में तनाव का माहौल बना हुआ है,जिसके चलते भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है,वही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।