खून के रिश्ते हुए शर्मसार:सगे भाई पर ही दोस्तों के साथ नशे में धुत होकर पिटाई करने और फांसी पर शव लटकाने का आरोप

कौशाम्बी,

खून के रिश्ते हुए शर्मसार:सगे भाई पर ही दोस्तों के साथ नशे में धुत होकर पिटाई करने और फांसी पर शव लटकाने का आरोप,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शुक्रवार की शाम एक युवती की मौत ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। 18 वर्षीय मोनी देवी का शव घर के ऊपर बने कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। पहली नजर में मामला आत्महत्या का प्रतीत हुआ, लेकिन जब परिवार के सदस्यों ने सच्चाई सामने रखी, तो पूरी घटना ने एक दर्दनाक और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया।

मृतका के भाई राहुल ने आरोप लगाया है कि मोनी की मौत खुदकुशी नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है। उसने वायरल हुए एक वीडियो में बताया कि मोनी का सगा भाई रोहित अक्सर उससे विवाद करता था।

राहुल के अनुसार, मोनी का अपनी बड़ी बहन के देवर से बातचीत करना रोहित को पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर वह मोनी के साथ आए दिन झगड़ा और मारपीट करता था। शुक्रवार की शाम रोहित अपने दो दोस्तों—मनोज कुमार पुत्र बैजनाथ और पिंटू पुत्र संतोष कुमार, दोनों निवासी जगन्नाथपुर, थाना मोहब्बतपुर पइंसा के साथ शराब के नशे में घर पहुंचा।

वीडियो में कहा गया है कि तीनों ने मिलकर पहले मोनी के साथ जमकर मारपीट की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद साक्ष्य मिटाने और मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए मोनी देवी के शव को छत पर बने चुल्ले से दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका दिया गया।

घटना के वक्त मोनी देवी घर में अकेली थी। मां विकलांगता के कारण बाहर बैठी थी और पिता व राहुल खेत में काम कर रहे थे। राहुल ने बताया कि जैसे ही वह घर पहुंचा, उसने तीनों आरोपियों को मौके से भागते देखा।

घटना की जानकारी मिलते ही मंझनपुर कोतवाली पुलिस व एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके की गहन जांच की और परिजनों से विस्तृत बयान लिया।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor