सहायक अध्यापक ने एसआइ पर लगाया मारपीट का आरोप,शिक्षकों में आक्रोश

कौशाम्बी

बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर तैनात दिव्यांग शिक्षक ने दारोगा पर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसपी कार्यालय में तहरीर दी है। मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है।सिराथू तहसील क्षेत्र के उदहिन निवासी विपिन कुमार मंझनपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नया पुरवा में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है। आरोप है कि आठ अप्रैल की शाम को वह सब्जी खरीदने उदहिन बुजुर्ग बाजार गए थे। बाइक खड़ी कर वह सब्जी लेने लगे। इसी बीच पुलिस उनकी बाइक चौकी ले आई। विपिन को इसकी जानकारी हुई तो वह चौकी पहुंचे। आरोप है कि वह मौजूद दारोगा बलराम सिंह ने बिना कुछ पूछे गाली गलौज कर दिया। शिक्षक ने अपने पद का हवाला देते हुए इस प्रकार के व्यवहार पर आपत्ति जताई। इस पर वह भड़क गए। विपिन ने बताया कि दारोगा ने तुरंत बेल्ट निकाली और गाली गलौज करते हुए उनको पीटना शुरू कर दिया। वह तब तक पीटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गए। इसकी जानकारी उनके गांव के लोगों को हुई तो उन्होंने स्वजनों को जानकारी दी। स्वजन चौकी पहुंचे तो दारोगा ने विपिन को हवालात में डाल दिया। स्वजनों से मिलने भी नहीं दिया गया। दूसरे दिन शांतिभंग में चालान कर दिया। विपिन ने बताया कि दारोगा ने उनको धमकी दी थी कि वह उसके खिलाफ कहीं शिकायत करेंगा तो कई मुकदमे लाद देगा और नौकरी नहीं करने देगा। डरा सहमा विपिन मंगलवार की सुुबह हिम्मत जुटाकर एसपी कार्यालय पहुंचा। वहां उसने एसपी पीआरओ को मामले की तहरीर दी। जहां से सीओ सिराथू को इसकी जांच सौंपी गई है। वहीं शिक्षकों ने इस प्रकरण की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह को भी दी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor