कौशाम्बी
कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में एक हफ्ते पूर्व हुई गुड्डू की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।साली के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर गुड्डू की हत्या की गई थी,हत्या में शामिल अरुण और विवेक को जिले की एसओजी और पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।इन दोनों ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से आला कत्ल सहित मोबाइल व पर्स बरामद कर लिया है।एएसपी समर बहादुर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 22 मई को गुड्डू की हत्या कर दी गई थी।साली के साथ छीटाकशी को लेकर हत्या की गई थी,दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जा रहा है।