उन्नाव
बांगरमऊ पुलिस की हिरासत में शुक्रवार को युवक की मौत के बाद बवाल हो गया। घरवालों के साथ गुस्साए लोग पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगाते हुए शव लेकर सड़क उतर आए। राहगीरों के अलावा मीडियाकर्मियों को मारपीट कर खदेड़ दिया। भीड़ मुआवजे के साथ घर के एक सदस्य को नौकरी और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर देरशाम तक अड़ी रही। एएसपी शशिशेखर सिंह का कहना था कि हार्टअटैक से मौत हुई है।
भटपुरी का रहने वाला फैसल सब्जी की दुकान लगाता था। कर्फ्यू के दौरान दुकान खुली होने पर कोतवाली पुलिस ने उसे मना किया। इस पर फैसल से नोकझोंक हो गई। बताया जाता है कि पुलिस कर्मियों ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी और बाइक पर बैठकर कोतवाली ले आए।एएसपी शशिशेखर सिंह ने दावा किया कि पुलिस युवक को बाइक पर ला रही थी तभी उसकी तबीयत खराब हो गई। कहा कि युवक को एक दिन पहले से बुखार आ रहा था। बाइक पर बैठने पर चक्कर आ गया और कोतवाली पहुंचते ही बाइक से गिर गया। उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने हार्टअटैक बताया। बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कराया जा रहा था कि उसकी मौत हो गई।
उधर, सब्जी विक्रेता की मौत की खबर पर गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और घंटों बवाल किया। स्ट्रेचर पर शव रखकर पुलिस पर पीटने का आरोप लगा नारेबाजी करने लगे। कर्फ्यू के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ से पुलिस के हाथपांव फूलने लगे। पुलिस ने आसपास के थानों को फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया। एएसपी ने कहा कि मामले में जांच बैठाई गई है।