बालू घाट पर अवैध खनन को लेकर हंगामा,प्रशासन ने यमुना में फिर डलवाई बालू

कौशाम्बी,

बालू घाट पर अवैध खनन को लेकर हंगामा,प्रशासन ने यमुना में फिर डलवाई बालू,

यूपी की योगी सरकार के सख्त आदेशो के बावजूद कौशाम्बी जिले में यमुना की बालू के अवैध खनन पर लगाम नही लग पा रही है।जिससे आये दिन बालू खनन को लेकर हंगामा और कार्यवाई हो रही है।ताजा मामला थाना सराय अकिल थाना क्षेत्र के नंदा का पूरा और केवट पुरवा घाट का है जहां अवैध बालू निकाली जा रही थी ,बालू घाट के पट्टा धारक ने अपने घाट पर किये जा रहे अवैध खनन पर जमकर हंगामा।अवैध खनन पर हंगामे सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बालू माफिया को दौड़ाया और बालू को दोबारा ट्रैक्टर से उतारकर जेसीबी से यमुना में फेंकवाया।

अवैध खनन को लेकर पट्टाधारक अरुण केसरवानी ने बताया कि हमारा पट्टा हुआ है हम लोव आये तो यहां सैकड़ो नाव से बालू का अवैध खनन किया जा रहा था।जिसपर पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई।पुलिस आई और अवैध खनन करने वालो को रोका है उन्हें दोबारा ऐसा नही करने की हिदायत दी ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor