कौशाम्बी,
जमीनी विवाद में दबंगो ने युवक पर किया जानलेवा हमला,बचाने आए परिजनो को भी पीटा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में जमीनी विवाद में दबंगो ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया,बचाने आए परिजनो को भी पीट दिया,हमले में युवक गंभीर घायल हो गया,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर काजी का है जहा शनिवार को हल्का लेखपाल शिकायती प्रार्थना की जांच पड़ताल करने पहुँचे थे,गाँव मे गोमती के पास युवक मो0 शाकिर खड़ा था, राजस्व लेखपाल मौके पर एक भूमि के बारे मे पूछताछ कर रहे थे, इतने मे एकराय होकर गाँव के दबंगो ने लाठी,डंडा, सरिया लेकर गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया,इस दौरान बीच-बचाव करने पहुँची परिवार की नूर बानो और मो0शान को भी मारपीट किया। हमले में युवक मोहम्मद शाकिर गंभीर घायल हो गया।
पीड़ित पक्ष ने मामले कि सूचना कोखराज पुलिस को देते हुए न्याय कि गुहार लगाई है, पुलिस ने मामला को गम्भीरता से लेते हुए सभी घायलो को मूरतगंज पीएचसी मे इलाज के लिए भर्ती कराया, जिसमे मो0 शाकिर की हालत गंभीर होने पर जिला रेफर कर दिया गया है।