कौशाम्बी
कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से साइबर शातिरों ने एटीएम फ्रॉड कर ₹49 हजार रुपये निकाल लिए थे। जिसमें महिला की तहरीर पर कड़ा धाम थाना पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 134 / 20 धारा 419 420 आईपीसी वा 66 आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया था। जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गए रुपयों को वापस करा दिया। अपने पैसे को वापस पाकर महिला का चेहरा खिल उठा। रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर महिला ने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।कड़ाधाम थाना क्षेत्र के देवीगंज बाजार रहने वाली अफसरी बेगम के एटीएम से धोखाधड़ी कर ठगों ने 49 हजार रुपए निकाल लिए थे। जिसके बाद पुलिस ने मामले को दर्ज किया था। खुलासे के विषय में जानकारी देते हुए साइबर सेल प्रभारी अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच उन्होंने उन्हें मिली तो उसी दिन से वह इसके खुलासे में लग गए। कानूनी कार्रवाई के बाद पीड़ित महिला का पैसा खाते में वापस दिला दिया गया। पुलिस के इस कार्य की क्षेत्रीय लोगों ने सराहना किया है।