कौशाम्बी,
सामान लेने गए व्यापारी की बाइक हुई गायब,पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत,
सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथु कस्बे में पान की दुकान का सामान लेने गए दुकानदार की बाइक गायब हो गई।पीड़ित व्यापारी ने इसकी सूचना सिराथू चौकी पुलिस से की है।मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के अफजलपुर वारी गांव के रहने वाले पवन कुमार सिराथु कस्बे में देवी दयाल चौरासिया की दुकान पर पान की दुकान का सामान लेने गये थे,वह दुकान से सामान लेकर जैसे ही बाहर निकले तो उनकी बाइक UP71 F 3948 गायब मिली।पवन ने अपनी बाइक को बहुत खोजा लेकिन बाइक नही मिली,पवन ने इसकी शिकायत सिराथु चौकी पुलिस से की है।