कौशाम्बी,
25 हजार का इनामिया अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,
यूपी के कौशाम्बी जिले की सैनी कोतवाली पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना अंतर्गत मलावा छमईपुर का रहने वाला गंभीर धाराओं में न्यायालय से वांछित चल रहा इनामिया अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी ने पुलिस बल के साथ सैनी थाना क्षेत्र के करनपुर सौरई चौराहे से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया गया। मंझनपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना अंतर्गत मलावा छमईपुर का रहने वाला 25 हजार का इनामिया वांछित अभियुक्त अतुल कुमार यादव उर्फ टोबो पुत्र घनश्याम यादव काफी समय से न्यायालय से वांछित चल रहा था। अभियुक्त के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए ₹25 हजार का इनाम घोषित था। अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए काफी समय से पुलिस परेशान थी। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 25 मई की शाम अभियुक्त सैनी थाना क्षेत्र के करनपुर सौरई चौराहे पर किसी अज्ञात जगह जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहा है। बिना किसी देरी के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह सिपाही सूरज और मनीष के साथ करनपुर सौरई चौराहे पर छापेमारी कर 25 हजार के एनामिया व न्यायालय से वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया गया।