इंडियन आयल की पाइप लाइन काटकर 14 हजार लीटर तेल की हुई चोरी

कौशाम्बी

कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर बोरियों गांव की है। जहाँ कानपुर से प्रयागराज की तरफ गई इंडियन ऑयल की तेल की पाइप लाइन को बीती रात को चोरों ने चेंबर बनाकर 14000 लीटर सेल चोरी कर लिए।
कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर बोरियों गांव के सामने चोरों ने शिव भूषण के खेत में इंडियन आयल का पाइपलाइन में चेंबर बनाकर बीती रात को 14000 लीटर तेल चोरी कर लिया।

गुरुवार की सुबह तेल के रिसाव जानकारी जब इंडियन ऑयल के अधिकारियों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे उन्हें देखा कि जलालपुर बोरियों गांव के सामने शिव भूषण के अरहर के खेत में सैकड़ों लीटर तेल भरा हुआ था। कर्मचारियों ने जब हिसाब वाले जगह पर देखा तो एक चेंबर बनाया गया था जिसमें 20 बोरी में मिट्टी भरकर चेंबर को ढका गया था जिसमें से रिसाव होने के कारण खेत में सैकड़ों लीटर तेल जमा हो गया अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रिसाव को बंद किया और जेसीबी से खोद कर देखा तो मोटे पाइप लाइन में 2 इंच का पाइप बिल्डिंग कर जोड़ा गया था। इंडियन आयल के इंजीनियर नितिन सिंह ने बताया कि बगल में लगे ट्रांसफार्मर से लाइट की व्यवस्था कर यह सब किया गया होगा। फिलहाल इसमें से 14000 लीटर तेल निकाला गया है।

सूचना पर कोखराज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इंजीनियर एलपी सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोखराज पुलिस को लिखित शिकायत किया। वही पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों ने बताया कि तेल टैंकर में भरकर ले जाया गया होगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor