कौशाम्बी
जिला उद्योग व्यापार मंडल कौशाम्बी के तत्वावधान में भरवारी कस्बे के एक गेस्ट हाऊस में मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।खिचड़ी भोज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चायल विधायक संजय गुप्ता मौजूद रहे। इस दौरान चायल विधायक ने व्यापारियों से भरवारी नगर के विकास पर जन संवाद किया।
संवाद के दौरान चायल विधायक ने भरवारी के व्यापारियों को फायर स्टेशन व भरवारी थाना बनाने की सौगात दी। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री रमेश अग्रहरि,पूर्व चेयरमैन भरवारी गंगा प्रसाद काले, प्रवेश केसरवानी, वीरेन्द्र केसरी, वेद प्रकाश उर्फ डैनी, गौरव केसरवानी उर्फ मोनू,अरविंद केसरवानी, राजू गुलाटी, मनीष रस्तोगी, अशोक कुमार, रमेश चंद्र , सुरेश अग्रवाल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।