जनसंख्या नियंत्रण आज की आवश्यकता– रविंद्र गुर्जर

 

कौशाम्बी

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन करारी द्वारा मूरतगंज विकासखंड के बालिहावा चौराहे पर एक बैठक आयोजित की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुर्जर ने की है इस बैठक के पूर्ब जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यालय का उद्घाटन बालिहावा चौराहे पर किया गया है। इस मौके पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र गुर्जर ने कहा कि देश की बढ़ती आबादी चिंता का विषय है और इस पर नियंत्रण किया जाना आवश्यक है ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए सभी को प्रयास करना होगा वक्ताओं ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण और समाधान के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने की जरूरत है ,जिससे आम जनता जागरूक हो और देश में बढ़ती जनसंख्या का समाधान खोजा जा सके। वक्ताओं ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाए जाने की जरूरत है और सरकार को जनसंख्या नियंत्रण के लिए जल्द से जल्द कानून बनाने की पहल करनी होगी। कार्यक्रम में गजेंद्र सिंह चौधरी, राकेश चौधरी, विक्रम सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुमित चौधरी, रामलाल, रामशरण, नीलकंठ, दिलीप कुमार, सतीश कुमार, जयकरण, राकेश द्विवेदी, दया शंकर पांडेय, धर्मराज, बासुदेव, आशीष कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor