इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से तेल चोरी मामले में पुलिस ने कई को उठाया,पूछताछ जारी

कौशाम्बी

आईओसी की पाइप लाइन से ईंधन चोरी के मामले में कोखराज पुलिस ने चार संदिग्धों को उठाया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इलाके के अन्य चोर-उचक्कों की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की बरौनी से कानपुर जाने वाली पाइप लाइन कौशाम्बी से गुजरी है। यहां कोखराज इलाके में जलालपुर बोरियों गांव के समीप क्लंप लगाकर बुधवार रात पाइप लाइन से हजारों लीटर तेल की चोरी की गई थी। कंपनी के अफसरों को इसकी जानकारी प्रेशर डाउन होने पर हुई थी। मामले में अनुरक्षण अधिकारी नितिन कुमार ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस घटना का खुलासा करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है। एसपी अभिनंदन व एएसपी समर बहादुर ने भी कोखराज इंस्पेक्टर पर जल्द खुलासे के लिए दबाव बना रखा है। कोखराज पुलिस ने  इलाके के कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। कोतवाल का कहना है कि अन्य संदिग्धों की गतिविधियां भी खंगाली जा रही हैं। जरूरत पड़ी तो उन्हें भी उठाया जाएगा। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor