गुजरात के कारोबारी से कौशाम्बी में अपहरण के बाद लूट का आईजी ने किया खुलासा,फर्जी फास्ट टैग के जरिए हुए 04 लुटेरे अरेस्ट, 15 लाख,सफारी गाड़ी बरामद

कौशाम्बी,

गुजरात के कारोबारी से कौशाम्बी में अपहरण के बाद लूट का आईजी ने किया खुलासा,फर्जी फास्ट टैग के जरिए हुए 04 लुटेरे अरेस्ट, 15 लाख,सफारी गाड़ी बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में 01 अक्टूबर की रात एक्सयूवी कार सवार को अगवा कर रुपए लूटने के मामले का आईजी प्रयागराज जोन ने खुलासा किया है,लूट की घटना में शामिल चार लुटेरों को कौशाम्बी की एसओजी और पुलिस की टीम ने अरेस्ट किया है,पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त दो लग्जरी कार और 15 लाख नगद रुपए बरामद किया है।लूट की घटना के दो आरोपी अभी भी फरार है,पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव के पास नेशनल हाइवे की है जहा एक अक्टूबर को गुजरात के व्यापारी अजीत सिंह की कार को ओवरटेक कर उसकी कार में रखे रुपए लूट लिए और कार को लेजाकर कड़ा धाम थाना क्षेत्र में छोड़ दिया और फरार हो गए।

लूट कितने रुपए की हुई यह व्यापारी आज तक नही बता पाया और पुलिस ने अभी तक 20 लाख रुपए की लूट की घटना को दर्शाते हुए 15 लाख रुपए बरामद किया है।

एस पी हेमराज मीणा के निर्देश पर कई टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई जिसके बाद लखनऊ के अंकित गुप्ता को पुलिस ने अरेस्ट किया और पूछताछ की तो पता चला की फर्जी कार के नंबर और फर्जी फास्ट टैग के सहारे लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

अंकित गुप्ता की निशानदेही पर पुलिस ने फर्जी फास्ट टैग बनाने वाले,फर्जी कार की व्यवस्था करने वाले तीन अन्य अनूप शुक्ल,आदित्य वर्मा और उदय प्रताप को अरेस्ट कर लिया जबकि घटना में शामिल रोशन और बिरजू जो की पुणे और मुंबई के है अभी पकड़ में नहीं आए है।

आईजी प्रयागराज जोन राकेश सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया की गुजरात के आलू के व्यापारी के साथ लूट की घटना हुई थी,लूट की घटना में फर्जी कार और फर्जी फास्ट टैग का प्रयोग किया गया था,पुलिस टीम के सहयोग से घटना का खुलासा किया गया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है बाकी दो अन्य की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor