कौशाम्बी,
फर्जी डॉक्यूमेंट के सहारे डेयरी के लिए ले लिया करोड़ो का लोन, BOB के असिस्टेंट जनरल मैनेजर ने 83 पर दर्ज कराया मुकदमा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में फर्जी डॉक्यूमेंट के सहारे डेयरी के लिए लगभग 3 करोड़ का लोन लेने वाले 83 लोगो पर BOB के असिस्टेंट जनरल मैनेजर ने मुकदमा दर्ज कराया है,सितंबर 2019 में 83 व्यक्तियों ने डेयरी खोलने के लिए लोन लिया था।इन सभी लोगो ने कुल 2,78,58000 रुपये का लोन लिया था।जांच में किसी के भी पास जानवर नही मिले।वही कुछ ऐसे लोग भी है जो फतेहपुर जनपद के रहने वाले है लेकिन उनको कौशाम्बी में डेयरी खोलने के लिए लोन दे दिया गया।
मानकों की अनदेखी और मनमाने लोन देने के बाद BOB के असिस्टेंट जनरल मैनेजर प्रमोद कुमार ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नही किया जिसके बाद सीजेएम कोर्ट के आदेश पर मंझनपुर पुलिस ने उन 83 लोगो पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।मामला दर्ज होने के बाद सभी आरोपियों की नींद उड़ी हुई है।